logo

जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ की त्रैमासिक बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम संपन्न ।



अलीगढ़: जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ की त्रैमासिक आम बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन धर्मपुर कोर्टयार्ड, मैरिस रोड पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सह-संरक्षक प्रेम सिंह लोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहरूल कमर ने कहा कि जनपद में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू नहीं किया जा रहा है। खेल अधिकारियों की निष्क्रियता और खेल संगठनों की आपसी समन्वय की कमी के कारण सरकार की खेल नीतियां मात्र कागजों तक सीमित हैं। विशेष रूप से गरीब एवं साधन-विहीन प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का कोई अवसर नहीं मिल पा रहा है। मजहरूल कमर ने आगे कहा कि वर्ष 2020 में प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति भी केवल कागजों तक सीमित है। धरातल पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। खेल अधिकारी खेलो के विकास की योजना ना बना कर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर खेल संगठनों में जोड़-तोड़ में अधिक सक्रिय रहते हैं, जिससे जो भी व्यक्ति उनके खिलाफ आवाज उठाता है, उसे स्वार्थी गुट हाशिए पर डालने का प्रयास करता है।
बैठक में दो दर्जन से अधिक विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला ओलंपिक एसोसिएशन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने के लिए संगठन में निष्क्रिय लोगों को बाहर कर, खेलों में सक्रिय एवं समर्पित लोगों को सदस्यता दी जाएगी। इस कार्य के लिए मिर्जा वसीम बेग, नवीन कुमार बिट्टू, अवधेश राव और गजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है, जो इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करेगी। इसके अलावा मंडल, जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति को सक्रिय करने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराकर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बैठक में डॉ. कंचन राघव को जिला ओलंपिक एसोसिएशन का तकनीकी निदेशक, मुजाहिद असलम को सह-सचिव, विवेक कुमार को उप-सचिव एवं अलीगढ़ ग्रामीण अंचल का प्रभारी, शूटर वेद प्रकाश शर्मा को उपाध्यक्ष तथा ईश्वर दास वर्मा को कार्यक्रम प्रभारी की नई जिम्मेदारियां दी गईं और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप रावत ने किया, जबकि स्वागत श्रीमती शालिनी चौहान द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव चौहान द्वारा किया गया।
बैठक के उपरांत गुलाल एवं फूलों की होली का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । होली मिलन कार्यक्रम के जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के संरक्षक मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने सभी को होली की बधाई देते हुए उपस्थित जनों पर पर रंग बिरंगे फूल डाल कर होली की बधाई दी और खेलों के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। इस अवसर पर डाक्टर शंभु दयाल रावत , भगत सिंह बाबा, रिंकू दीक्षित , शुऐब पहलवान, मुमताज इस्लाम शेरवानी , डाक्टर श्रीमती नीलम पाराशर , सोम प्रकाश शर्मा , मनोज अलीगढ़ी , रजनीश जैन , हीरा सिंह , यतेंद्र शर्मा , वसीम खान , मोहम्मद रिज़वान , राहुल भाटी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0
0 views