कोली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की मीटिंग में तैयारी को लेकर की चर्चा।
खंडार । खंडार कस्बे में रात्रि दिनांक 22 मार्च 2025 को शीतला माता के पास राधे गोपाल जी मन्दिर में कोली समाज चौरासी, सताईसा अठाईसा के सप्तम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें सम्मेलन समिति के प्रधान संरक्षक महेशचन्द महावर एवं सम्मलेन समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल महावर व समाज के सैकडो लोगो की उपस्थिति में टेन्ट, हलवाई, डीजे, लाईट डेकोरेशन आदि के टेण्डर के बारे में चर्चा की गई और सोमवार से गाँव-गाँव जाकर कमेटी ने सम्मेलन का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया। जिसमें समाज के लोग रामबाबू, भगवानदास, लीला शंकर, चतरू लाल, रामजीलाल, मुन्ना लाल, रामनारायण, जुगल किशोर, किशनलाल, पांचूराम, देवेन्द्र, भगवती, जगदीश, गिरधारी व समस्त वीरांगना झलकारी बाई नवयुवक मण्डल मौजूद रहे ।