logo

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट्स संपन्न हुआ।

अलीगढ (उप्र )

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट्स संपन्न हुआ।

धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संडे ऑन साइकिल इवेंट्स पुरे भारत मे किया जा रहा है। मुख्य अतिथि अध्यक्ष सुरेश गोयल और विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल रेमंड को बुके देकर प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने स्वागत किया। अध्यक्ष सुरेश गोयल ने साइकिलिंग रैली के खिलाड़ियों पेफी द्वारा टी-शर्तों का वितरण किया और कहा साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मोटापा भी नहीं बढ़ता है और खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन आधा घंटे साइकिल चलानी चाहिए। प्रबंधक संजय कुमार गोयल जी ने कहा साइकिलिंग इवेंट के मुहिम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिलिंग इवेंट भारत देश में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है । प्रधानाचार्य रचना गुप्ता ने कहा साइकिलिंग रैली धर्म समाज बाल मंदिर से से अध्यक्ष सुरेश गोयल राजीव अग्रवाल रेमंड प्रबंधक संजय कुमार गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रावण की गई। साइकलिंग रैली धर्म समाज कॉलेज ,डाकखाने रामलीला ग्राउंड होते हुए दुबे के पड़ाव होते हुए धर्म समाज बाल मंदिर पर समाप्त हुई। सभी खिलाड़ियों ने रैली समाप्त होने के बाद साइकिलिंग बैनर के सामने सेल्फी लेकर अपने फोटो ऑनलाइन डाउनलोड किया। पेफी अलीगढ चैप्टर के सचिव रिंकू दीक्षित ने बताया कि पेफी और फिट इंडिया के द्वारा संडे ऑन साइकिल का इवेंट्स धर्म समाज बाल मंदिर स्कूल अलीगढ मे आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे अलीगढ के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। पेफी का मिशन है भारत को सशक्त और मजबूत बनाना है। रैली का संचालन खेल प्रभारी प्रदीप रावत ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रचना गुप्ता बाइक राइडिंग एंड एडवेंचर के अध्यक्ष योगेश शर्मा, हेड मिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन अधिकारी पुष्कर वाष्र्णेय, खेल प्रभारी प्रदीप रावत, खेल प्रशिक्षण रजनीश जैन ,खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत, खेल प्रशिक्षक लुबना सफीक, राहुल भाटी, सुमन नंदा, नरेश कुमार, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।

6
449 views