logo

*विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन* सवाई माधोपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्

*विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन*


सवाई माधोपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के अध्यक्ष श्री देवेंद्र दीक्षित एवं सचिव समीक्षा गौतम के निर्देश पर शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर माध्यमिक महर्षि विद्या आश्रम, मधुबन कॉलोनी खैरदा सवाई माधोपुर में जल संरक्षण के विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जागरूकता शिविर में डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल वीरेन्द्र कुमार वर्मा तथा जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य कृष्ण पाल सिंह (केपी सिंह) ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को बताया कि वर्तमान समय में पृथ्वी से जल तेजी से खत्म हो रहा है, ऐसे में जरूरी है कि इसे बचाने के लिए कुछ उपाय किए जाएं, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया जल संकट से जूझती नजर आएगी। इसलिए पानी के संचय, ताजा पानी का महत्व तथा जल के प्रबंधन के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पानी की आवश्यकता को देखते हुए आज पानी बचाना बेहद जरूरी है, यह हमारा मूलभूत संसाधन है, इसके बिना हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमें लोगों को जागरूक करना है कि पानी के बिना सभी जीवों के अस्तित्व पर संकट गहरा सकता है।
जागरुकता शिविर में अधिकार मित्र मुकेश कुमार शर्मा एवं सुनिता जोनवाल ने भी उपस्थित विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में भूमिगत जल के दोहन से जल का स्तर निरन्तर नीचे जा रहा है, जल हमारे बेहतर कल के लिए अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए हमें जल का सदुपयोग करने एवं बूंद-बूंद जल बचाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जागरुकता रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया।
इसी प्रकार अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, खंडार, बौंली एवं बामनवास में भी पैनल अधिवक्ताओ और अधिकार मित्रों द्वारा जल संरक्षण एवं प्रबंधन के विषय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर बेहतर कल के लिए लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक किया गया ।

0
0 views