ख़बर ग्राम निम्बोदिया तहसील जावरा जिला रतलाम मध्यप्रदेश से दो शराबियों में चलें जमकर लात घुसें बिच बचाव में गए एक के सर पर लगीं गंभीर चोट।
ख़बर ग्राम निम्बोदिया तहसील जावरा जिला रतलाम मध्यप्रदेश से दो शराबियों में चलें जमकर लात घुसें बिच बचाव में गए एक के सर पर लगीं गंभीर चोट। मामला ग्राम निम्बोदिया का है जहां आएं दिन शराबियों द्वारा उतपात मचाया जाता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है शासकीय माध्यमिक विद्यालय के जस्ट पास में जगदीश माली पिता रामकिशन माली की चाय की होटल है जहां आएं दिन लुढ़ो यानी जुवां खेलने वालों के बिच गाली गलोच होती रहती है। इस बात की जानकारी थाना अधिकारीयों को भी कई बार दी गई सोशल मीडिया के माध्यम से लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कल दिनांक 21/03/2025/ वार शुक्रवार समय तकरीबन 12: बजे से 3 बजे के बिच की बात है। विनोद पिता शंकरलाल प्रजापत एवं बद्रीलाल पिता अम्बाराम सुर्यवशीने पहले तो साथ में बैठ कर शराब पी और फिर दोनों के बिच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई बात इतनी बढ़ गई की पहले हातापाइ हुई उसके बाद फिर चलें दोनों में लात घुसें बद्रीलाल ने विनोद को बुरी तरह से पिटा। बिच बचाव में गया जसवंतसिंह पिता मदनसिंह के सर पर गंभीर चोट पहुंची इस बात का पता विनोद के पिता शंकरलाल को चलते ही। वो मोके पर पहुंचे और विनोद को लेकर पहुंचे थाने जहां उन्होंने FIR दर्ज करवाई।