वरिष्ठ अधिवक्ता जमुना प्रसाद कनौजिया का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत महुली के वरिष्ठ अधिवक्ता जमुना प्रसाद कनौजिया ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में बिती रात्रि 1:00 बजे इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके चाहने वाले लोगों का उनका अंतिम दर्शन के लिए तांता लग गया।
बताते चलें कि वरिष्ठ अधिवक्ता जमुना प्रसाद बहुत ही सरल और नेक स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने बतौर अधिवक्ता का कार्य सन 1998 में शुरू किया था। अपने इस कार्यों से लोगों के बीच एक अमिट छाप छोड़े थे, जिससे समाज में उनकी एक विशेष पहचान थी। अचानक से उनका इस दुनिया से चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाएगी। गांव के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाना तथा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना उनके लिए आमबात थी, जो उन्हें विशेष बनाती थी।