logo

*पहला रोजा रखने पर दिया गया उपहार*

सीतापुर : तंबौर कस्बे के मोहल्ला सिर्स टोला पश्चिमी निवासी खुबेब उर्फ बंटू के सात वर्षीय पुत्र अरकान ने पहला रोजा रखा। रोजा इफ्तार के समय घर वालों सहित अन्य रिस्तेदारों ने सात वर्ष की उम्र में पहला रोजा रखने पर अरकान को उपहार भी दिए । इस तपतपाती धूम व गर्मी के दौरान पहला रोजा रखने पर बच्चे की लोगों ने हौसला अफजाई की। मुस्लिम समाज के परिवारों में किसी बच्चे द्वारा पहला रोजा रखने पर खुशियां मनाई जाती है।रोजा इफ्तार के समय विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को परोसा जाता है। जिसे सामूहिक रुप से रोजेदार बैठकर इफ्तार करते है। परिवार में इस दिन खुशी का सबसे बड़ा पल होता है।मगरिब की अजान होते ही परिवार के लोगों द्वारा अरकान को अपने हाथों से रोजा इफ्तार कराया गया। रोजा इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई। अरकान के पहला रोजा रखने पर उनके बाबा जियाउल्ला खान ने उपहार देकर हौसला अफजाई की। अरकान के दादा मन्नू का लखनऊ में इलाज चल रहा है जिनके लिए अरकान ने दुआएँ की। अरकान की मां असमां खातून , फूफी उजमा , अजरा , बुसरा , अनम चांदनी चाचा चांद , बबलू , शुऐब , तुफैल ने खुशी जाहिर करते हुए पहला रोजा रखने पर मुबारकबाद दी।

11
20 views