logo

बाथम बैश्य सभा का होली मिलन कार्यक्रम सपन्न

बाथम बैश्य सभा का होली मिलन कार्यक्रम सपन्न


सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे के चंद्रा गेस्ट हाउस में बाथम वैश्य सभा द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू की उपस्थिति में मुख्य अतिथि महंत बजरंगमुनि दास उत्तर प्रदेश नगर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव नगर पालिका अध्यक्षा सीतापुर नेहा अवस्थी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू के द्वारा मुख्य अतिथियों तथा लखनऊ गोला लखीमपुर माधवगंज कन्नौज सहित विभिन्न स्थानों से आए बाथम वैश्य सभा के पदाधिकारी खैराबाद बाथम वैश्य सभा के संरक्षक मंडल जगदीश गुप्ता निरंकार गुप्ता राजकुमार गुप्ता बाबूराम बाथम आदि को अंग वस्त्र पहनाकर स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए। खैराबाद बाथम वैश्य सभा के अध्यक्ष विमल गुप्ता उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता अजीत गुप्ता रामू गुप्ता महामंत्री रामजी गुप्ता रोमिल गुप्ता,भगवती गुप्ता,बबिता गुप्ता,सागर गुप्ता, सहित समस्त पदाधिकारीयों के द्वारा खैराबाद नगर पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू नगर के तैलिक समाज के पदाधिकारी गणो सहित कस्बे से आए बाथम वैश्य समाज तथा अन्य समाजिक लोगोंको अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी के द्वारा फूलों की होली खेली गई जो कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा रही कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चों को खैराबाद नगर पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू के द्वारा बच्चोंको पुरस्कृत कर बच्चोंका उत्साहवर्धन किया गया।

9
494 views