कोली समाज ने रणथंबोर किले में विराजमान त्रिनेत्र गणेश जी महाराज को सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए किया निमंत्रण
खंडार - कस्बा खंडार में कोली समाज चौरसिया सत्ताईसा, अठ्ठाईसा खंडार के तत्वाधान में 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा को कोली समाज का 7 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा । बुधवार को समाज के वरिष्ठ लोगों की और से रणथंबोर किले में विराजमान त्रिनेत्र गणेश जी महाराज को सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण किया गया । इस मौके पर सम्मेलन समिति की पदाधिकारी जुगल किशोर कोली, प्रभुलाल कोली, चतरु लाल कोली, भगवान कोली, बजरंग लाल अध्यक्ष, रामजीलाल, देवेंद्र सरपंच सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।