logo

खुले ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से दो गाय की मौत ।

जादूगोडा । आजकल आए दिन गौ हत्या किसी न किसी कारण से होते आ रही है । एक तरफ लोग जिसका दूध पीते है जिसकी पूजा करते हैं । और जिस गाय को हमारी मां कहते हैं । उस गाय की देख रेख नहीं कि जाती है । गाय के मालिक दूध पीने के बाद दूध बांटने के बाद अपने-अपने गाय को चरने के लिए छोड़ देते है । पर उसका ध्यान नहीं रखते । जादूगोड़ा मस्जिद  के पीछे धर्मडीह बस्ती के पास नया ट्रांसफार्मर लगाया गया । ट्रांसफार्मर खुले होने के कारण आए दिन कोई ना कोई मौत का शिकार होता है । उसी रास्ते से बच्चे- बूढ़े सभी लोग वहां से गुजरते हैं । गाय उसी रास्ते से जा रही थी ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से मौत के मुंह में समा गई । भगवान ना करें जो हादसा गो माता के साथ हुआ । किसी और के साथ ना हो,इसलिए समय रहते जल्द से जल्द खुले ट्रांसफार्मर को चारदीवारी से बंद कर दिया जाए ताकि कोई दुर्घटना का शिकार न बने । घटना की जानकारी कंचन प्रसाद के द्वारा प्राप्त हुई ।

222
5347 views