logo

बोकारो : 03 को मिला नियुक्ति पत्र !

DC, बोकारो विजया जाधव ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अनुबंध पर नियुक्ति के लिए चयनित तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर नोडल पदाधिकारी मनरेगा पंकज दूबे भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने जिन तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है , उनमें 02 कनीय अभियंता एवं 01 लेखा सहायक शामिल हैं। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में गोमिया निवासी घनश्याम रजक और रांची निवासी अविनाश कुमार को कनीय अभियंता एवं चास – पिंड्राजोरा निवासी निरोज कुमार महथा को सहायक लेखा के पद पर नियुक्ति मिली है। श्री रजक को बेरमो,श्री कुमार को जरीडीह तो श्री महथा को कसमार प्रखंड के विकास पदाधिकारी कार्यालय में किया गया है। डीसी विजया जाधव ने सभी नव कर्मियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ईमानदारी पूर्वक उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करने, ससमय कार्यालय पहुंचने, समय – समय पर वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा – निर्देशों का अनुपालन करने की बात कहीं।

32
1094 views