logo

कोली समाज का सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा को आयोजित।

खंडार । दिनांक 18 मार्च 2025 को रात्रि को कोली महावर समाज की मीटिंग हुई जिसमें चौरसिया सत्ताईसा अट्ठाइसा के अध्यक्ष व सम्मेलन समिति के प्रधान संरक्षक महेश चंद महावर पंचायत समिति सदस्य ने समाज के लोगों के साथ विचार विमर्श कर सप्तम सामूहिक सम्मेलन की रूपरेखा को तैयार की तथा सभी समाज बंधुओ से संगठित होकर सम्मेलन का कार्य पूर्ण करने पर विचार किया 11 मई 2025 को कलश यात्रा तथा 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के समक्ष भगवान बुद्ध की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा सम्मेलन समिति के अध्यक्ष के समक्ष समाज के लोगों ने क्रय विक्रय समिति, अनुदान समिति का गठन किया । इसमें जुगल किशोर, रामबाबू , मुन्ना लाल , देवीराम , ताराचंद, किशनलाल , प्रेमचंद, गिरधारी व वीरांगना झलकारी बाई नवयुवक मंडल, आदि समाज के लोग मौजूद थे ।

5
3369 views