बागोरा माली समाज के लोगों ने राष्ट्रीय फुले बिग्रेड राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदप्रकाश सैनी को निमंत्रण दिया ।
खंडार । खंडार तहसील क्षेत्र के ग्राम बागोरा में माली समाज लोगों सुबह मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सर्वसम्मति से समस्त राजनीति कर्मचारी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है सोमवार को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी का जयपुर कार्यालय पहुंचकर माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया जिलाध्यक्ष राजू माली भारतीय समाज सेवा संस्था सवाई माधोपुर ने बताया कि गांव में हर्षोल्लास के साथ 30 मार्च को बागोरा गांव में माली समाज की सामुहिक श्री मद भागवत कथा का रखा गया है जिसका निमंत्रण सोमवार को माली समाज के पंच पटेलों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदप्रकाश सैनी राष्ट्रीय फुले बिग्रेड को मुख्य अतिथि में रुप में शिकरत करने का निमंत्रण कार्ड दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदप्रकाश सैनी बागोरा के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान राजू माली वार्ड पंच बागोरा, रामभजन माली, रामलखन माली, पुर्व वार्ड मेंबर बद्री माली, बाबू लाल सैनी,माखन सैनी, दिनेश सैनी व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के मीडिया प्रभारी रामकेश सैनी सहित उनके टीम के साथी राजेंद्र माली,राजेश माली, पुष्पेंद्र जोनवाल ,पुष्पेंद्र माली और विजय कुमार माली समाज के अन्य लोगों मौजूद रहे हैं