
नायब बजट में हरियाणा के उज्जवल भविष्य की झलक: रमेश सैन अहरिया
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को जल्द मिलेंगे प्रतिमाह 2100 रुपये - रमेश सैन अहरिया
जन जन की आशा , विकसित भारत विकसित हरियाणा का बजट - रमेश सैन अहरिया
पानीपत । पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर्यावरण संरक्षण विभाग रमेश सैन अहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में सोमवार को जो नायब बजट पेश किया है, उसमें हरियाणा के उज्जवल भविष्य की झलक साफ तौर पर देखी जा रही है। बजट में ऐसे बड़े-बड़े प्रावधान किये गये हैं, जिससे न केवल प्रदेश में शिक्षा,चिकित्सा,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलना आसान होंगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए आवास,स्थानीय निकायों को विशेष अधिकार और खासकर सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लाडो लक्ष्मी योजना को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इसके लिए विशेष रूप से बजट में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। अब जल्द ही प्रदेश में महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी। पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश सैन ने कहा कि जींद और रेवाड़ी जैसे शहरों में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण, प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में एक खेल परिसर का निर्माण करना वास्तव में मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है। क्योंकि मानव जीवन के लिए जहां शुद्ध पर्यावरण का होना जरूरी है,वहीं युवाओं के लिए खेल के नये अवसर पैदा करना भी आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने खेल स्टेडियमों के लिए हजारों करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में रखा है, जो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा युवाओं के हित में बड़ा उठाया गया बड़ा कदम है। रमेश सैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देश का भविष्य छात्रों को लेकर बजट में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं। जिनमें मेडिकल सीटों का बढाना, छात्रों के लिए हरियाणा ओलंपियाड आयोजित करना,विजयी छात्रों को एक लाख रुपये तक की धनराशि देना, मेधावी छात्रों को इसरो,डीआरडीओ,भामा जैसे वैज्ञानिक केंद्रों का भ्रमण करवाना,ई-लाइब्रेरी,कल्पना चावला छात्रवृत्ति, सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा का ज्ञान इत्यादि ऐसे निर्णय हैं,जो युवाओं का भविष्य संवारने में कारगर साबित होंगे।