logo

पानीपत कपिल मखीजा के निवास पर पहुंचे देश के दिग्गज संतों में एक शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज

पानीपत । सेक्टर 13-17 में स्थित अपने निवास स्थान पर RWA प्रधान कपिल मखीजा उन्होंने आज शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की चरणपादुका का पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं कपिल मखीजा के परिजन व सबंधियों ने भी महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मीडिया से बातचीत में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि सच्चा हिन्दु वही है जो गाय को कटते हुए नहीं देख सकता। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है तथा गाय काटने को महापाप बताया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो गौहत्या बंद कराने के लिए कई संत आंदोलन कर चुके हैं पर वह इस निर्णायक स्तर पर ले जाना चाहते हैं। कुंभ के दौरान उन्होंने सरकार को 33 दिन का समय दिया था जो कल 17 मार्च को पूरा हो रहा है। इसलिए कल वह दिल्ली मेें सडक़ों पर घूमकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में पहुंचेंगे तथा पार्टियों से खुलकर सवाल किया जाएगा की वह गौहत्या के पक्ष में हैं या विरोध में। इसके बाद ही हिंदू कोई निर्णय लेंगे। एक सवाल के जवाब में स्वामी जी ने कहा कि पहले हिंदू तो बनो इसके बाद ही तो हिंदू राष्ट्र बन पायेगा। एक अन्य सवाल के जवाब में स्वामी जी ने कहा कि राजनीतिक दल अलग-अगल मुद्दो को उठाकर हिंदूओं के असल मुद्दों को भुल रहे हैं तथा उनका भी ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कपिल मखीजा,गौतम मखीजा, सुरेंद्र ढीगड़ा, निशु गर्ग जतिन रावल, संजीव मलिक, सतीश शर्मा,विशाल मालिक, पार्षद अंजलि शर्मा, दीपांशु चौधरी, मानव गोयल, अचल जैन, मोहन मखीजा, सविता आर्य व देवेंद्र कथूरिया आदि मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के शुभ आशीर्वाद समारोह में भी शामिल हुए थे। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया था। उन्होंने उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट की थी।

8
2431 views