
तीन दिवसीय होली प्रीमियर लीग में
जयसिंहपुरा टीम विजेता व शंकरपुरा टीम उपविजेता रही
खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू, खिलाड़ी निराश न हो _जगदीश
बस्सी। पंचायत समिति शंकरपुरा में तीन दिवसीय होली प्रीमियर लीग का समापन हुआ l तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आर जे एस सीताराम मीना ने फीता काटकर किया था l लीग में कुल पांच गांव शंकरपुरा, मुंडली ,काशीपुरा, राजपुरा एवं सवाई जयसिंहपुरा की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शंकरपुरा v/s सवाई जयसिंहपुरा के बीच खेला गया ,जिसमें सवाई जयसिंहपुरा टीम विजेता व शंकरपुरा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट विनोद पीटीआई शंकरपुरा रहे, इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुनील जयसिंहपुरा व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार छोटाराम शंकरपुरा को दिया गया l इस मौके पर स्थानीय निवासी प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा और आरजेएस सीताराम मीना नेकहा खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए l खेल से भाईचारा बढ़ता है, खेल में हार जीत होती रहती है इसलिए संयम के साथ खेलना चाहिए l
प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेताओं को टॉपी आईएएस कल्याण सहाय मीणा शंकरपुरा की तरफ से दी गई , विजेता टीम को 11 हजार रु की नकद आर जे एस सीताराम मीणा शंकरपुरा द्वारा दिए गए l उपविजेता टीम को ईनामी राशि में 51 सौ रु मुंडली सरपंच चन्द्र महावर की तरफ से दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में मनोहर लादू काशीपुरा,रोशन बाबू शंकरपुरा, हरिकेश कोठीवाला शंकरपुरा ' मीठालाल ठेकेदार काशीपुरा का सहयोग रहा। इस दौरान महादेव प्रसाद मीणा भूतपूर्व अध्यापक, फूलचंद, गोल्डन हलवाई, मुकेश अध्यापक, अर्जुन लाल बाबूजी, सांवताराम, शंकर बैंक ऑफ बडौदा, रोशन, सीपी, रामजीलाल, सत्यनारायण कॉमेंटेटर, शिवराम, जितेंद्र, पायलेट, रिंकू, रोहित, राजेंद्र, ओमश्री, आदि मौजूद रहें।