logo

एकंगरसराय में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव

एकंगरसराय(नालंदा)। शनिवार को एकंगरसराय थाना क्षेत्र में तारापुर गांव के पास एक 55 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका तारापुर गांव के कमदोडी प्रसाद की पत्नी है। परिजनों के अनुसार, अपराह्न 3:00 बजे तक वह अपने घर में ही थीं। इसके बाद वह नजर नहीं आईं। संध्या में जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तो इसी दरब्यान उनका शव खंधा में मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शव पर चोट के निशान और दांत काटने जैसे चिन्ह पाए गए हैं। जिससे यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

34
1975 views