logo

किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर आए विद्यार्थी

लुधियाना ।  जहां आज दिल्ली में किसान आंदोलन को चलते काफी माह हो गए है। वही पंजाब में भी किसान आंदोलन तेजी से बढ़ता जा रहा है।

आज लुधियाना के आरती चौक में विद्यार्थियों ने किसानों के समर्थन में आने-जाने वाले लोगों को जागरूक किया। जिन्होंने तीन काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

विद्यार्थियों ने आने-जाने वाले लोगों से कहा के अगर वह किसानों के साथ हैं तो अपनी गाड़ियों के होरन बजा कर निकले। उन्होंने लोगों को किसान आंदोलन के लिए डोनेशन देने के लिए भी अपील की। क्योंकि उन्होंने कहा कि हालातों  को देखते हुए यह आंदोलन लंबा चलनेे की संभावना है। जिसके लिए दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के लिए लंगर-पानी के साथ-साथ अन्य वस्तुएं भी जरूरी है।

विद्यार्थियों में लुधियाना और मलेरकोटला के विद्यार्थी शामिल थे। जिनमें मुख्य तौर पर प्रवेज़ सिंह ओलख, चनप्रीत सिंह आहलूवालिया, सुखप्रीत सिंह बुलारा, शमशाद अली (मलेरकोटला बीज स्टोर), सीआमा मेडिकल स्टोर, न्यू सैनी टेलीकॉम के इलावा साइकिलिस्ट मेघा जैन (इंडियोरेंस राइडर) भी खास तौर पर शामिल थी। 

126
14649 views
  
10 shares