कच्छ के युवा सांसद की होली सीमावर्ती छात्रों के साथ”
“कच्छ के युवा सांसद की होली सीमावर्ती छात्रों के साथ”कच्छ के सीमावर्ती क्षेत्र लखपत तहसील के गुनेरी गांव में श्री गुनेरी प्राथमिक विद्यालय के सभी छात्रों के साथ आज होली के पावन पर्व पर कच्छ के युवा सांसद और गुजरात प्रदेश भाजपा के महासचिव श्री विनोदभाई चावड़ा जी ने 'रंगोत्सव' का त्योहार मनाया।