logo

बोकारो पुलिस आप सभी बोकारो वासियों से अपील करती है कि :

होली 2025 को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति और उल्लास तथा आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

किसी भी समुदाय / व्यक्ति विशेष / धर्म / समाज को ठेस पहुँचाने वाले संगीत का प्रयोग न करें। धार्मिक भावनाओं को भडकाने / ठेस पहुंचाने वालें संदेश / अप्रमाणिक जानकारी / भ्रामक मैसेज / तस्वीर / वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा - Twitter (X) / Facebook / Instagram / YouTube / Reels आदि पर पोस्ट / अपलोड /शेयर ना करें।

सोशल मीडिया पर बनाये गये ग्रुप्स के सभी ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें।

सोशल मीडिया में अफ़वाह फैलाना दंडनीय अपराध है। बोकारो पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है, उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बोकारो जिला में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब डायल 100/112 या 8986660333 या नजदीकी थाना /ओ०पी० को दें।

■ सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायगी। समाज में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए बोकारो पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

41
994 views