
निगम मेयर व पार्षदों की मतों की गणना शांतिपर्ण व निष्पक्ष रूप सम्पन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
शहरी विधायक प्रमोद विज व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने किया मतगणना केंद्र का अवलोकन
प्रशासन द्वारा की गई मतगणना केंद्र पर बेहतरीन व्यवस्था
पानीपत, 12 मार्च। स्थानीय आर्य पीजी कॉलेज के स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में बुधवार को नगर निगम के मेयर व पार्षद के गत दिवस हुए चुनाव की मतों की गणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर के चुनाव में बीजेपी की कोमल सैनी ने 1 लाख 62 हजार 75 मत प्राप्त करके जीत हासिल की। कांगे्रस की सविता संजय गर्ग ने 38 हजार 905 वोट प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षदों की मतो की गणना में वार्ड नम्बर 1 से बीजेपी की अनीता रानी ने 4 हजार 743 मत प्राप्त करके जीत हासिल की व कांग्रेस की सुरभी शर्मा ने 1 हजार 534 वोट प्राप्त की। वार्ड नम्बर 2 से बीजेपी की काजल शर्मा ने 7 हजार 62 मत प्राप्त करके जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की निशा ने 1 हजार 617 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 3 से बीजेपी के अनिल बजाज ने 7 हजार 69 वोट प्राप्त किए व कांग्रेस के सुधीर शर्मा ने 1 हजार 178 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 4 से आजाद उम्मीदवार अंजली शर्मा ने 5 हजार 62 मत प्राप्त करके जीत हासिल की व बीजेपी की पुष्पा राज अलियास ने 3 हजार 838 वोट प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 से बीजेपी के जयदीप ने 3 हजार 868 व कांग्रेस के अंशु नारंग ने 1 हजार 116 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 6 से बीजेपी की कोमल ने 3 हजार 475 वोट हासिल कर जीत हासिल की व आजाद उम्मीदवार जय कुमार बिंदल को 2 हजार 926 वोट प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 7 से बीजेपी के अशोक कटारिया ने 4 हजार 950 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के भोपाल सिंह ने 1 हजार 961 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 8 से आजाद उम्मीदवार सरोज सुरेश वर्मा ने 4 हजार 360 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि बीजेपी की सुदेश ने 2 हजार 43 वोट प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 9 से बीजेपी के नवल जिंदल ने 5 हजार 792 वोट प्राप्त किए जबकि कांग्रेस की शालिनी सुरी को 2 हजार 511 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 10 से बीजेपी की कोमल अरोड़ा ने 6 हजार 545 वोट प्राप्त किए व कांग्रेस के गौरव शर्मा को 2 हजार 586 मत प्रात हुए। वार्ड नम्बर 11 बीजेपी की अंजना प्रीतम गुज्जर ने 5 हजार 854 व आजाद उम्मीदवार संतोष सैनी ने 3 हजार 61 मत प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 12 से बीजेपी के अश्वनी कुमार ने 5 हजार 755 वोट प्राप्त किए जबकि कांग्रेस के स्पट्ïटर को 2 हजार 576 मत प्राप्त हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 13 से बीजेपी के सरवेश शर्मा को 3 हजार 806 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस के दीपक कुमार को 1 हजार 792 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 14 बीजेपी के अजीत उर्फ बिट्ïटू को 5 हजार 646 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस की अंजू रोहिला को 1 हजार 508 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 15 बीजेपी के अमित नारंग को 6 हजार 484 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के वरूण दुआ को 1 हजार 880 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 16 बीजेपी की अन्नू अजय शर्मा को 3 हजार 337 मत प्राप्त हुए जबकि कांगे्रस से मिनी को 597 मत प्राप्त हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 17 से बीजेपी की रजनी गर्ग ने 5 हजार 773 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि आजाद उम्मीदवार सुमन रानी को 2 हजार 918 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 18 से आजाद उम्मीदवार बबलू को 2 हजार 611 मत प्राप्त हुए व बीजेपी के कुलदीप स्वामी को 2 हजार 58 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 19 से बीजेपी की नेहा शर्मा ने 3 हजार 693 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि आजाद उम्मीदवार मोनिका मकुल को 3 हजार 575 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 20 से बीजेपी के तरूण गांधी ने 7 हजार 855 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की सिमरन गाबा को 1205 मत हासिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 21 से बीजेपी के संजीव दहिया ने 4 हजार 343 मत प्राप्त कर जीत हासिल कि जबकि आजाद उम्मीदवार वीरेन्द्र सैनी ने 2 हजार 718 मत प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 22 से बीजेपी के रॉकी गहलावत ने 4 हजार 577 मत हासिल कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र 2 हजार 341 मत प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 23 से बीजेपी के अनिल मदान ने 4 हजार 377 मत हासिल कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की सलोनी शर्मा को 676 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 24 से बीजेपी की सॉंची तनेजा ने 5 हजार 293 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि आजाद उम्मीदवार चंचल को 3 हजार 141 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 25 से बीजेपी से मंजीत कौर को 5 हजार 46 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस की सुमन डीपी ग्रोवर को 2 हजार 769 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 26 से बीजेपी की कुसुम दुष्यंत भट्ïट नेे 5 हजार 773 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की ऊषा रानी को 2 हजार 251 मत प्राप्त किए।
बाक्स
मतगणना के समय आब्जर्वर मनीता मलिक व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, आरओ एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश और सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे। मतगणना केंद्र पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को मतों की गणनाके दौर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये व कुछ समय केद्र पर लगाया। केद्र के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मतगणना केंद्र पर पानीपत शहरी विधायक भी पहुंचे व केद्र में चल रही मतों की गणना को देखा। मतगणना केद्र के बाहर प्रशासन द्वारा पानी व मूल भूत सुविधाओं की व्यवास्था की गई थी।
बाक्स
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने सभी अधिकारियों का निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतों की गएाना कराने पर आभार प्रकट किया व सभी को होली की अग्रीम शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि वे हानिकारक रंगों का होली पर उपयोग ना करें। होली पर अतिरिक्त सावधानी बरते। शंथेटिक रंगों का इस्तेमाल ना करें। जहां तक हो सके कम पानी का उपयोग करें व वातावरण को साफ सुथरा रखें व पर्यावरण संरक्षण करें।