logo

ऐसा पहली बार हुआ नरवा में यूसीआईएल प्रबंधन ने ग्राम प्रधानों के बीच वाद्य यंत्र का वितरण किया

जादूगोड़ा । झारखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यूसीआईएल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन ने ग्राम प्रधानों के बीच पारम्परिक वाद्य यंत्र का वितरण किया । वाद्य यंत्र प्रकार ग्राम प्रधानों के चेहरे खिल उठे।इस प्रोग्राम का आयोजन यूसीआईएल कॉलोनी नरवा पहाड़ क्लब भवन में आयोजित की गई । इस मौके पर हड़तोपा ग्राम लालू राम किस्कू, राजदोहा ग्राम प्रधान माझी, युवराज टुडू, मुर्गाघुटू ग्राम प्रधान उदित कुमार हेंब्रम, कदमा ग्राम प्रधान रहीम हेंब्रम समेत ग्रामीणों को वाद्य यंत्र सोपा गया । सभी पांच गांव के ग्राम प्रधानों के बीच मादल दो पीस, नगाड़ा दो पीस, चोडचूड़ी एक पीस, ढाक एक पीस, झुनूर दो पीस, कोरताल दो पीस, घंटा एक पीस दिया गया । यह वाद्य यंत्र शादी पूजा-पाठ समेत सामाजिक कार्यों में उपयोग होगा । इस मौके पर ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली, खान प्रबंधन एमके सिंह, प्रबन्धक एस हेंब्रम, गाजिया हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

152
3652 views