logo

*आज बृरज में होली रे रसिया** *भजन गायिका कुमारी दीपिका का भजन रहा आकर्षण व आस्था का केंद्र*

संतोष श्रीवास्तव

बहराइच नगर पंचायत जरवल के राम जानकी खाटू श्याम मंदिर में स्थापित बाबा खाटू श्याम का फागुन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया रंगभरी एकादशी के दिन 10 मार्च को बाबा श्याम का फूलों का श्रृंगार किया गया और बाबा की सवामनी प्रसाद का भोग लगाया गया और भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक कुमार आदर्श और भजन गायिका कुमारी दीपिका ने अपने-अपने भजनों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया और धमाल भी मचाया मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ लोगों ने अबीर गुलाल लगाया और होली के भजनों पर ठुमके भी लगाया भजन गायिका कुमारी दीपिका की भजन की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही खूब अबीर गुलाल उड़े और बाबा श्याम के साथ होली खेली ,होली गीतों पर भक्त जमकर के थिरके और होली पर्व की सबको अग्रिम बधाई भी दी और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया, बाबा श्याम का पूजन अर्चन मोहित अग्रवाल व उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल ने किया और ज्योति जलाई मंदिर के प्रबंधक सचिन गर्ग ने बताया की यह रंगभरी एकादशी बड़ी एकादशी होती इसीलिए यह बाबा खाटू श्याम का फाल्गुन महोत्सव मनाया जाता है कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी अग्रवाल , परमेश अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल,अक्षय अग्रवाल ,प्रमोद कसौंधन,संतोष श्रीवास्तव, राजू पाल, पवन पाल, सोनू सोनी ,मंगल जायसवाल, दीपू मिश्रा ,ओमप्रकाश जायसवाल, ननके जायसवाल ,प्रबल अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, महिमा अग्रवाल ,शिल्पा अग्रवाल ,खुशी अग्रवाल, आशा अग्रवाल सहित काफी भक्ति गण उपस्थित रहे और अबीर गुलाल की होली खेली म्यूजिक सिस्टम पर आशीष गुप्ता और किशनलाल का संगीत भी काफी सराहनीय रहा ।

55
2123 views