बोकारो : 45 मोटर साइकिल के साथ 02 चोर गिरफ्तार l
बोकारो Police को आज बड़ी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए 45 मोटर साइकिल की बरामदगी और मोहम्मद परवेज और मासूम अंसारी नामक दो चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली है।
SP, बोकारो मनोज स्वर्गीयारी ने आज सिटी
थाना में पत्रकारों को बताया कि बोकारो जिले में इन चोरों ने आतंक मचा रखा था। इनकी गिरफ्तारी के लिए सिटी DSP आलोक रंजन के नेतृत्व में एक स्पेशल जांच दल ( एसआईटी ) का गठन किया गया। टीम ने आज गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म निवासी मोहम्मद परवेज और कथारा ओपी क्षेत्र के निवासी मासूम अंसारी को गिरफ्तार किया। इसके साथ 45 मोटर साइकिल भी बरामद हुई।
नीचे देखिए बरामद मोटर साइकिल की लिस्ट और चोरी से बचने हेतु बोकारो पुलिस की अपील।