logo

लापता मां के जन्मदिवस पर बेटे द्वारा अनोखा तोहफा , स्थानिक गरीब बच्चों को किताबें देकर मनाया जन्म दिवस ,

उल्हासनगर - उल्हासनगर १ स्थित बिरला गेट परिसर में रहने वाली सुरेखा गुरु भंडारी 3 मई से असाम स्थित गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से लापता है। मिली हुई जानकारी के अनुसार उन्हें अंतिम बार पान बाजार आर बी आई बैंक आर्मी कैंप परिसर में देखा गया था। कई प्रयासों के बाद , शिकायत दर्ज के बाद भी उनकी मां का अभी तक कोई पता नहीं चला है । पुलिस का कहना है कि उन्हें ढूंढ निकालने का प्रयास जारी है । 9 मार्च को उनकी मां के जन्मदिवस के अवसर पर गणेश भंडारी ने स्थानिक गरीबों में किताबें वितरन कर उनका जन्मदिन मनाया। गणेश भंडारी का कहना है कि उनकी मां सदैव समाज कार्य से जुड़े रही है और समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। उनके इसी आदर्श पर चलकर स्थानिक गरीबों में बच्चों के लिए किताबों का वितरण किया गया।

4
2589 views