
असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान के मुहुर्त पर पथराव किया गया शहर की फिजा को बिगाड़ने की कोशिश की गई, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने रोष जताया
(तुषार गुप्ता की रिपोर्ट)
मेरठ। आज फिर एक बार मेरठ शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई। बागपत अड्डे पर दीपक मित्तल ने गाड़ी ठीक करने का गैराज खोला जिसका आज मुहूर्त था जिसमें उनके मेहमान और आस पास के व्यापारी मौजूद थे। कार्यक्रम के चलते विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने अधिकारियों पर रोष प्रकट किया।
पुराने बागपत अड्डे पर दीपक मित्तल ने कार को ठीक करने की गैराज खोली है जिसका आज मुहूर्त धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के चलते गैराज के बराबर में स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद
विशेष समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई जोकि 15 मिनट तक बिना रुके चलती रही। मेहमानों ने इधर-उधर छिपकर, भागकर अपनी जान बचाई।
अप्रत्याशित पथराव से भयभीत गैराज मालिक दीपक मित्तल ने तत्काल इसकी सूचना भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा को फोन पर दी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और इस घटना पर सख्त विरोध जताया। साथ ही वहाँ मौजूद एसीएम व एएसपी से रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया जिसके धार्मिक उन्माद बिगड़ सकता था।
भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने घटना स्थल से ही एसएसपी व ज़िलाधिकारी मेरठ से फ़ोन पर घटना को गंभीरता से लेने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित धाराओं में दोषियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, भाजपा नेता राकेश गौड़, व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँच गए। सभी ने घोर विरोध प्रकट किया।
भाजपा नेता अजय गुप्ता ने अधिकारियों को चेताया कि जिस प्रकार से विशेष समुदाय ने धार्मिक आयोजन में पत्थरबाजी की इसके परिणाम स्वरूप क्रिया की प्रतिक्रिया भी हो सकती थी। लेकिन यह गैराज स्वामी दीपक मित्तल और व्यापारी बंधुओं का संयम और समझदारी ही है कि उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं की। अजय गुप्ता ने भी प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेने के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
भाजपा महानगर अध्यक्ष व भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने आला अधिकारियों से सख़्त से सख़्त कार्यवाही की माँग की जिसके फलस्वरूप कुछ ही देर में पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर दिया गया। भाजपा नेताओं द्वारा व्यापारी को हर सम्भव सुरक्षा देने का भरोसा दिया गया है।
अधिकांश व्यापारियों के मन में एक आशंका दिखाई थी कि रमजान के दिनों में जुमे की नमाज पर भारी फोर्स होने कि बावजूद विशेष समुदाय के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने मुहूर्त जैसे धार्मिक आयोजन पर पत्थरबाजी करके गंभीर घटना को अंजाम देने में कोई संकोच नहीं किया। कहीं यह कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है।
इसी सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ आने वाले हैं, व्यापारी और भाजपा संगठन इस घटना को उनके सामने रख सकते हैं। हालांकि एसएसपी द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोषियों के कार्यवाही शुरू कर दी है।