logo

बोकारो को मिनी जामताड़ा बनाने की थी तैयारी !

बोकारो Police की सतर्कता ने इस क्षेत्र को साइबर ठगी का मिनी जामताड़ा बनने पर फिलहाल रोक लगा दिया है लेकिन आज के हुए खुलासे से यह स्पष्ट है कि अगर पुलिस और आम जन असावधान हुए तो फिर साइबर ठगी के लिए बोकारो का नाम भी सुर्खियों में होगा। एसपी, बोकारो मनोज स्वर्गीयारी की चास पुलिस ने पुपुनकी गांव के निवासी सुधीर दास के घर से तीन साइबर अपराध करने वाले शातिर अपराधियों को आज गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सुबल दास, सूरज दास और देवाशीष दास का पुराना साइबर अपराध का रिकॉर्ड है। जामताड़ा और मिहिजाम थाने में इनके खिलाफ कई केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 18 मोबाइल,एक लैपटॉप और दो डायरी बरामद हुई है। डायरी में कई लोगों के बैंक खाते से संबंधित जानकारी दर्ज है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे लोग फर्जी कॉल के माध्यम से लोगों के बैंक खाते की पूरी जानकारी लेकर उनके खाते से रुपया गायब करते है। इस काम के लिए सुखदेव नामक एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराता है। पुलिस को सुखदेव की तलाश है। इस गिरोह में ओर भी सदस्य हैं और पुलिस उनको भी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि जामताड़ा में साइबर ठगी के लिए ट्रेनिंग लिए अपराधी बोकारो में सक्रिय है। बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी से भी शेयर न करें। जामताड़ा साइबर अपराध के लिए पूरे देश में कुख्यात है और अब वहां के साइबर ठगों की नजर बोकारो पर है।

62
2000 views