logo

नहर में सिल्ट सफाई के नाम पर चल रहा अवैध खनन का कारोबार!

मानक को ताक पर रखकर खोद डाली नहर, खेतों से भी नीचे हो गयी नहर की सतह...

#हरदोई: पिहानी कोतवाली क्षेत्र में नहर की सिल्ट सफाई के नाम खनन का कारोबार जोरो पर है। माफियाओं ने नहर को मानक से अधिक इस कदर खोद डाला कि खेतों से नीचे नहर की सतह पहुंच गयी है, यही नहीं कई किसानों की फसलों के ऊपर सिल्ट डंप कर दी गयी है। जहाँ से मनमाने दामों पर बालू की बिक्री सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली व डम्फर के माध्यम से बालू बिक्री की जा रही है। आपको मुख्य मार्गो पर बालू भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर आसानी से फर्राटा भरते नजर आ जाएंगे। बालू का यह कारोबार पूरे जिले में फैला हुआ है। बालू बेचने वाले अधिक मुनाफा के चक्कर में ओवरलोड भरकर सड़को पर ट्रैक्टर भगाते दिख जाएंगे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े स्तर पर खनन का खेल होने के बावजूद राजस्व विभाग, खनन विभाग व नहर विभाग की नजर इन पर कैसे नहीं पड़ रही है?

जबकि बालू ढोने वाले सभी ट्रैक्टर ट्रालियां कॉमर्शियल नहीं है। हैरानी वाली बात ये भी है कि परिवहन विभाग एक तरफ कृषि कार्य के अलावा चलने वाली सभी ट्रैक्टर ट्रालियां को कॉमर्शियल कराने का फरमान जारी कर चुका है, उसके बावजूद भी खनन करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। अब देखना यह होगा कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का परिवहन विभाग, खनन विभाग, राजस्व विभाग व नहर विभाग कितनी गंभीरता से लेता है?

0
248 views