logo

जिला परिषद के घर में हाथियों ने मचाया उत्पात , लोहे का गेट को धक्का मार घर में घुसे हाथी, कई घरों व चहारदीवारी को किया क्षतिग्रस्त ।

जादूगोड़ा । जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुडी गांव में हाथियों ने अपनी भूख मिटाने के लिए मांझी टोला पहुंचकर । जिला परिषद के घर में लगा लोहे का गेट को धक्का मार हाथी ने अंदर घुसकर आंगन में रखे धान को चट कर आगे बढ़ते गए । आंखों के सामने हाथी को गुजरते देख जिला परिषद हिरण्य दास भाग कर किसी तरह अपने जान बचाई । इसके अलावा कई घरों के खिड़की व चहारदिवारी को हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया । सूचना पाते ही डोमजुडी की मुखिया अनीता मर्मू ने हाथियों के दस्तक की सूचना क्षेत्र के डीएफओ आलम अंसारी एवं जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से संपर्क साधा की, जिसके बाद मानगो वन क्षेत्र के वनकर्मी वहां पहुंचकर हाथियों को भगाने में सफल रहे । हाथियों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया ।

153
4803 views