logo

शिवमंगल महाविद्यालय परदहा जमीन परदहा बेलासुल्तानपुर मऊ NSS कैंप समापन समारोह हुआ

सात दिवसीय चल रहे NSS कैंप के स्वयं सेविका/ स्वयं सेवकों का शुक्रवार को समापन समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूर्यभान यादव जी लालसर पीजी कालेज के प्रबंधक एवं स्ववित्त पोषित महाविद्याल संघ के अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूजा राय जी कांग्रेस नेत्री एवं गूंज एक गुहार की संस्थापिका जी का आगमन शिवमंगल महाविद्यालय परदहा जमीन परदहा बेलासुल्तानपुर मऊ के प्रांगण में हुआ साथ ही साथ ID CHILDREN SCHOOL के प्रवंधक ओम प्रकाश यादव, शिवमंगल महाविद्यालय प्रवंधक पवनेश यादव अन्य अतिथि गण भी उपस्थित रहे l

80
34929 views