
BOKARO : DC के बंगले की चोर निकली पारो !
बोकारो की डीसी विजया जाधव के बंगले में हुई चोरी के आरोप मे पुलिस ने पारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पारो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और इसके पास से चोरी के कई समान भी बरामद हुए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पारो के पास से 07 हजार रुपए नगद, हीरे की अंगूठी, साड़ी, शॉल, परफ्यूम, पावर बैंक आदि बरामद हुए हैं। अभी सोने का हार, हीरे का कान का सेट और नगदी की तलाश अभी भी जारी है। पारो ने पुलिस को बताया कि 24 हजार रुपए उसने अपने बेटे के Bank खाता में डाल दिया और कुछ रुपए से लोन का किश्त जमा किया। सोने का हार और हीरे का कान का सेट चास के महतो तालाब में डाल दिया। तालाब में कई गोताखोर उतरे लेकिन हार और कान का सेट अभी तक नहीं मिला है। तलाश जारी है।
आपको बता दें कि डीसी के बंगले पर तीन होमगार्ड की महिला जवान तैनात हैं। साथ ही साफ - सफाई के लिए ठेका अर्थात संविदा पर पारो देवी की भी तैनाती थी। पारो लंबे समय से कुछ - कुछ चोरी कर रही थी। इसी क्रम में कुछेक दिन पहले उसने इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया और तब चोरी का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद महिला होमगार्ड सोनी देवी ने थाना में मामला दर्ज कराया।