logo

विद्यार्थियों की साप्ताहिक परिक्षाओं की बारिकियों के बारे में ली जानकारी


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिछड़ाना में शनिवार को प्राचार्य पंकज कौशिक राजकीय माध्यमिक संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदीना और मुख्याध्यापक जितेंद्र नरवाल औचक निरीक्षण करने लिए पहुंचे। जहा उन्होने पूरे विद्यालय का जायजा का लिया । इस दौरान उन्होने विद्यालय में यू डाइस व छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की साप्ताहिक परिक्षाओं की बारिकियों के बारे में जानकारी ली । इस अवसर पर उन्होने वार्षिक परिक्षाओं के लिए अध्यापकों को भी प्रेरित किया । इस अवसर कार्य वाहक प्राचार्या ज्योति, सत नारायण वशिष्ठ,मनोज कुमार, संजय और रामकिशन आदि मौजूद रहें ।

0
438 views