logo

चित्रकूट कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

वाराणसी।चित्रकूट कान्वेन्ट इण्टर कालेज नक्खीघाट में 11वीं की छात्राओं ने 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।11वीं की छात्राओं ने सीनियर 12वीं के छात्रों को विदाई दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना गोस्वामी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर की।कक्षा 11 की छात्रा खुशी कुशवाहा,सलोनी,प्रज्ञा शुक्ला,प्रिया,मोना,खुशबू,कोमल भारती ने सीनियर्स के लिए विशेष सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दीं।संचालन पूर्णिमा राय,निशी चौरसिया ने किया।प्रधानाचार्या साधना गोस्वामी,सरोज गोस्वामी,जाहिर अब्बास,शिव,गायत्री राय,मीनू सिंह,सीमा गोस्वामी,आकांक्षा,दमयंती पाण्डेय सहित विद्यालय स्टाप मौजूद रहा।

2
1428 views