logo

मैट्रिक परीक्षा : दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए छात्र पकड़ाया, निष्कासित

मैट्रिक परीक्षा: दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए छात्र पकड़ाया, निष्कासित

झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) को कराया गया अवगत, आरोपित को पुलिस को सौंपा

मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) सोनाबाद का

बोकारो (झारखंड)। झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा में मंगलवार को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र को पकड़ा गया है। मामला चास प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) सोनाबाद, सेंटर कोड 25014 का है।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र में वीक्षक द्वारा छात्रों के एडमिट कार्ड का सत्यापन क्रम में पाया गया कि राज कुमार गुप्त्ता नामक एक छात्र एक अन्य छात्र दयाल कुमार बाउरी के नाम का एडमिट कार्ड लेकर बैठा है। वीक्षक द्वारा संदेह होने पर संबंधित छात्र के एडमिट कार्ड एवं उसके आधार कार्ड का मिलान किया गया, जिसमें अंतर पाया गया।

इसके बाद वीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी केंद्राधीक्षक को दी। केंद्राधीक्षक ने मामले से जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए संबंधित छात्र को निष्कासित करते हुए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा ने बताया कि मामले से झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) को अवगत करा दिया गया है। प्रशासन कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

21
1308 views