
प्रदीप तिवारी, हैदर अब्बास, फैसल सिद्दीकी, एवं अब्दुल मन्नान एएमयू की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग
अलीगढ (उप्र )
प्रदीप तिवारी, हैदर अब्बास, फैसल सिद्दीकी, एवं अब्दुल मन्नान एएमयू की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय परिषद (ए आई यू) के तत्वावधान में केरल के श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत में 7 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की टीम का चयन जिम्नेजियम हॉल में किया गया। चयन प्रतियोगिता का आयोजन कार्यवाहक अध्यक्ष जिम्नेजियम प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में एक दर्जन से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। 65 किग्रा भार वर्ग में हैदर अब्बास, 70 किग्रा भार वर्ग में फैसल सिद्दीकी , अब्दुल मन्नान , 75 किग्रा भार वर्ग में प्रदीप तिवारी का चयन एएमयू टीम से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए किया गया। चयन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन में कहा कि बॉडीबिल्डिंग न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करता है, बल्कि मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और अनुशासन को भी विकसित करता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित व्यायाम से फिटनेस बनी रहती है, एकाग्रता बढ़ती है और यह पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक होता है। इसके अलावा, यह तनाव को कम करने और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है।
कार्यवाहक अध्यक्ष प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी ने चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। प्रतियोगिता का संचालन मजहरूल कमर ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका पूर्व कप्तान एएमयू फिजिकल कल्चर, मोहम्मद रिजवान, अतहर नफीस ने निभाई।
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स अरशद महमूद, खुसरो मारूफ, मोहम्मद अहमद और दर्जनों जिम सदस्य उपस्थित रहे ।