
खरखौदा में युवक को गोली मारने के आरोप में 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
*पिछले 4 महीने से फरार था आरोपी।
*गिरफ्तार आरोपी सन्नी उर्फ़ सांडा निवासी खरखौदा जिला सोनीपत का हैं रहने वाला।
*गिरफ्तार आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं।
सोनीपत जिले की क्राईम युनिट खरखौदा की पुलिस टीम नें फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त 5000 रूपये के ईनामी व तकरीबन चार माह से फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सन्नी उर्फ़ सांडा निवासी खरखौदा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जसबीर पुत्र जोगिन्द्र निवासी कंसाला जिला रोहतक नें थाना खरखौदा में शिकायत दी कि 29 अक्तूबर को वह और उसके मामा का लडका मोहित निवासी गोपालपुर जिला सोनीपत दोनो बाईक पर अपने घर का समान लेने के लिए गए थे।
जब हम दोनो समय करीब 3 बजे दोपहर को गाँव गोपालपुर में वापिस जा रहे थे जो मोटरसाईकिल को मैं चला रहा था व मोहित पीछे बैठा हुआ था जब वह गोपालपुर अंडरपास पहुँचे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 2 लडके बैठे थे उनमें से 1 ने अपने हाथ में ली हुई कट्टा देसी पिस्तौल से मोहित पर गोली चला दी जो गोली मोहित की कमर में लगी जो मैने बाईक को तेज भगा लिया फिर दोनो लडको ने हमारा पीछा किया और कई फायर किये मोहित ने मुझे बतलाया कि गोली चलाने वाला सन्नी खरखौदा है।
इस घटना का थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी उपरोक्त पर पुलिस आयुक्त सोनीपत नें 13 जनवरी को 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
मामले में जाँचकर्ता टीम ने फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त 2 आरोपियों में अंकुश उर्फ भूंडरी निवासी गढी सिसाना जिला सोनीपत व राहुल निवासी कंसाला जिला रोहतक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
अब उसी मामले में अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त 5 हजार रूपये के ईनामी व तकरीबन 4 माह से फरार तीसरे आरोपी सन्नी उर्फ़ सांडा निवासी खरखौदा जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।