logo

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, श्री बंशीधर नगर के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक को पलामू विभाग में उत्कृष्ट प्रधानाचार्य का अवार्ड मिला

झारखंड गढ़वा/श्री बंशीधर नगर विद्या विकास समिति द्वारा दिनांक 5 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक गुमला में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक को उत्कृष्ट प्रधानाचार्य का अवार्ड प्रदान किया गया। झारखंड प्रांत में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों में से 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। पलामू विभाग में उत्कृष्ट प्रधानाचार्य का अवार्ड के लिए श्री बंशीधर नगर के प्रधानाचार्य श्री रविकांत पाठक का चयन विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा किया गया। इस पर झारखंड प्रांत के संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल , प्रांत प्रचारक गोपाल जी, अखिल भारतीय मंत्री श्री ब्रह्मा जी राव , विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीमान खयालीराम जी , विद्या विकास समिति के प्रदेश मंत्री श्री बृजेश कुमार सिंह, सह मंत्री डॉ पूजा जी , विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव श्रीमान नकुल कुमार शर्मा , विभाग प्रचारक श्रीमान शम्मी जी , पूर्व प्रदेश सचिव श्रीमान अजय कुमार तिवारी जी,गुमला विभाग के विभाग प्रमुख श्रीमान अखिलेश कुमार जी तथा संपूर्ण पूर्णकालिक कार्यकर्ता झारखंड प्रांत के समस्त प्रधानाचार्य बंधु भगिनी के समक्ष श्री रविकांत पाठक को उतर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय ख्यालीराम जी द्वारा उत्कृष्ट प्रधानाचार्य का अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के माननीय अध्यक्ष श्री जोखू प्रसाद , सह सचिव श्री चंदन कुमार ,कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती शशिकला ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी और अपने कार्यों में निरंतर दक्षता बढ़ते रहे और इस विद्यालय का पहचान झारखंड के अंतर्गत हो इसके लिए निरंतर कार्य योजना बनाकर कार्य को गति देते रहें।

2
1861 views