logo

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर अलर्ट पर जिला प्रशासन रूट डायवर्जन होल्डिंग एरिया यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को जिला व पुलिस प्रशासन ने बनाई व्यवस्थाएं


महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर अलर्ट पर जिला प्रशासन
रूट डायवर्जन होल्डिंग एरिया यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को जिला व पुलिस प्रशासन ने बनाई व्यवस्थाएं
ना तो बनाया कंट्रोल रूम न जारी किया कोई सार्वजनिक नंबर
जिस पर दूर दराज के दर्शनार्थी कर सके शिकायत मांग सके सुविधा
सार्वजनिक नंबर ना जारी होने से सुविधाएं पाना नही होगा आसान
अगले दो-तीन दिनों में बढ़ेगी दर्शनार्थियों की भीड़ चारों तरफ जाम जैसे हालात
मौनी अमावस्या के शाही स्नान के बाद उमड़ी थी जिले में दर्शनार्थियों की भीड़ हालात हुए थे बेकाबू
रूट डायवर्जन के दौरान कई दिनों तक फंसे रहे यात्री
मुख्यमंत्री हाय हाय के लगे नारे
सरकार के खिलाफ तीर्थ यात्रियों ने व्यक्त किया था आक्रोश
डायवर्सन मार्ग पर विद्यालय व अन्य सुविधाएं आरक्षित ना होने से दर्शनार्थियों को हुई थी भारी समस्या
होटल ढाबे दुकानों व घरों में आश्र्य देने के नाम पर दर्शनार्थियों से हुई थी धन उगाही
कई गुना दामों पर सामान बेचे जाने की मिली थी शिकायतें
सामाजिक संगठनों ने दर्शनार्थियों की अभूतपूर्व सेवा कर जिले का बढ़ाया था मांन
गलतियों से सबक लेते जिला व पुलिस प्रशासन ने जारी की व्यवस्थाओं की सूची...
श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 07 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 63 राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त लगाई गई ड्यूटी
डायवर्जन प्लान के क्रियान्वयन हेतु 38 मजिस्ट्रेट, 174 पुलिस अधिकारी एवं 350 हेड कांन्सटेबल / कान्सटेबल / होमगार्ड पहले से तैनात
36 स्थलों पर लगाई गयी पुलिस पिकेट्स
यातायात व्यवस्था हेतु 09 प्रमुख चौराहों / तिराहों पर पिकेट्स तथा 06 क्विक रिस्पान्स टीम तैनात
ट्रैफिक व सिक्योरिटी के लिहाज से कंट्रोल रूम किया गया स्थापित
136 पेट्रोल पम्प एवं 123 ढाबों/ होटलों पर सी०सी०टी०वी० को कराया गया चालू
आग से सुरक्षा को लेकर तीन फायर टेंडर किए गए तैनात
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के लिए 04 क्रेन तथा 15 मैकेनिकों के विभिन्न स्थलों पर लगाई गई ड्यूटी
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के त्वरित उपचार हेतु 23 एम्बुलेन्स प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर तैनात
श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु 67 होल्डिंग एरिया रहने, खाने, पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था के साथ किये गए स्थापित
अब तक लगभग 51,000 श्रद्वालु कर चुके उपयोग
मार्गों पर 136 पेट्रोल पम्पों एवं 123 ढाबों / होटलों पर महिला व पुरुष श्रद्वालुओं हेतु अलग-अलग स्वच्छ प्रसाधन की करी गयी व्यवस्था
श्रद्धालुओं को ले जाने वाली रेलवे ट्रेन सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन किए जाने की स्थिति में यात्रियों को सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचाने हेतु 55 रिजर्व बस का इंतजाम
यात्रियों के ठहरने हेतु कुल 3000 की क्षमता के साथ दो होल्डिंग एरिया स्थापित .....

0
210 views