logo

करमनघाट श्री आईमाता जी मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

करमनघाट श्री आईमाता मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

गाजे बाजे के साथ चढ़ाई ध्वजा

हैदराबादः करमनघाट स्थित
अलमासगुड़ा सीरवी समाज की आस्था का केन्द्र श्रीआईमाता मंदिर में सीरवी समाज ट्रस्ट बन्धुओं के सानिध्य में श्री आईमाताजी मंदिर के दो दिवसीय आठवां वार्षिकोत्सव व ध्वजा रोहण समारोह 6 फरवरी शाम 9:30 बजे से श्री आईमाताजी भजन मंडली करमनघाट द्वारा भजन जागरण एंव नास्ता व चाय दिनांक 7 फरवरी प्रात: वेला मे पूजा-अर्चवनाकर ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया पूर्व सचिव हिरालाल सैणचा ने बताया कि हर वर्ष की भांति समाज बन्धुओ के सानिध्य में आठवां वार्षिकोत्सव व ध्वजा रोहण समारोह आयोजित किया गया 6 फरवरी श्री आईमाता मंदिर, श्री शीतलामाता मंदिर, श्री सोनाणा खेतलाजी व श्री बाबा रामदेवजी मंदिर को विशेष फूलों व लाइटिंग से सजाकर, माई का श्रृंगारकर रात्रि 9.15 बजे से श्री आईमाताजी भजन मंडली करमनघाट द्वारा जागरण का आयोजन किया गया। माघ सुदी दसम 7 फरवरी को प्रातः वेला मे पुजारी अम्बाराम सोलंकी द्वारा पूजा-अर्चनाकर 9.15 बजे पूर्व सचिव हिरालाल सैणचा गाँधीनगर बडंगपेट के निवास स्थान पर चाय पानी नास्ता के बाद गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते ध्वजा व ज्योत श्री आईमाता मंदिर लाई गयी। श्री आईमाता मंदिर की ध्वजा हिरालाल,ओगड़राम सैणचा, श्री सोनाणा खेतलाजी की ध्वजा मनाराम, हंसाराम आगलेचा, श्री बाबा रामदेवजी की ध्वजा शेषाराम, पुखराज चोयल व श्री शीतला माताजी की ध्वजा समाज बन्धुओं द्वारा चढायी गयी। महाआरती के पधारे सभी समाज बन्धुओं व अतिथियों के लिए भोजन-प्रसादी की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में की गयी। जिसका समाज बन्धूओं ने सपरिवार लाभ लिया। सम्बोधन भाषण में अध्यक्ष प्रकाश आगलेचा ने पधारे सभी समाज बन्धुओं को आठवें वार्षिकोत्सव ध्वजारोहण समारोह की शुभकामनाँए देते हुए भरोसा दिलाया कि मंदिर के चह मुखी विकास के लिए सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से मिलझुल कर कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रकाश आगलेचा, उपाध्यक्ष चेनाराम सिन्दड़ा,सचिव पुखराज चोयल, सह सचिव गजाराम सैणचा, कोषाध्यक्ष दौलतराम पंवार,खेल मंत्री धनराज वरपा,सह खेल मंत्री मोतीराम चोयल,सह कोषाध्यक्ष मंगलाराम परिहारिया, सलाहकार मगाराम परिहार, हंसाराम आगलेचा,पूर्व सचिव हिरालाल सैणचा, चुन्नीलाल बरपा, पदाधिकारी, सदस्य गंण व समाज बंन्धु सपरिवार रहे। कवरेज मिडिया पत्रकार जगदीश सीरवी ने किया।मंच सचालन सचिव पुखराज चोयल ने किया। अध्यक्ष प्रकाश आगलेचा के धन्यवाद ज्ञापन किय। पूर्व सचिव
हिरालाल सैणचा ने कार्यक्रम में पधारे सभी समाज बन्धुओ, माताओ बहिनो को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

66
1226 views