logo

श्री बंशीधर नगर ब्लॉक ऑफिस में eपंचायत VLEs का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सकुशल समापन हुआ ।

झारखंड पंचायती राज विभाग, CSC e-Governance India Ltd एवं DigiGram के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना सबका विकास” अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के ‘डिजिटल पंचायत योजना’ के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत VLEs (ग्राम स्तरीय उद्यमीयों) को ई- ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, TMP ( प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल ) और GeM पोर्टल पर संकुलस्तरीय दो दिवसीय (गैर –आवासीय ) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड समन्वयक पंचायती राज पदाधिकारी,नगर उंटारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर उंटारी तथा डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत पंचायत भवन शिफ्टेड सभी VLE एवं प्रखंड स्तर के मास्टर प्रशिक्षक राहुल कुमार सिंह, विभोर कुमार चौधरी एवं प्रशिक्षक सहायक सह प्रखंड प्रबंधक मेराल शाहजाद अहमद आदि ने प्रशिक्षण कराया।

155
10068 views
1 comment