गढ़वा प्रखंड परिसर में ब्लॉक क्रमशः मेराल , डंडा , चिनिया , रंका सदर प्रखंड के पंचायत शिफ्टेड कुल 42 VLEs ने लिया प्रशिक्षण।
गढ़वा/ गढ़वा सदर कलस्टर में eपंचायत VLEs का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सकुशल गढ़वा/झारखंड पंचायती राज विभाग, CSC e-Governance India Ltd एवं DigiGram के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना सबका विकास” अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के ‘डिजिटल पंचायत योजना’ के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत VLEs (ग्राम स्तरीय उद्यमीयों) को ई- ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, TMP ( प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल ) और GeM पोर्टल पर संकुलस्तरीय दो दिवसीय (गैर –आवासीय ) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा ,जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक तथा डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत जिला स्तर के प्रशिक्षक सौरभ दुबे एवं शक्ति कुमार
एवं कुल 42VLEs ने भाग लिए I