logo

बीवी के अवैध संबंध के चक्कर में की हत्या का पुलिस ने क्या खुला था

स्लग:: पीथमपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश

स्थान:: पीथमपुर
संवाददाता:: संजय सोनगरा

एंकर:: औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना क्षेत्र में बीते दिनों हत्याकांड का मामला सामने आया था। धन्नड खुर्द के एक मकान से 25-30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक के सिर के बाईं तरफ किसी भारी वस्तु से किए गए वार के गंभीर निशान मिले थे, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लगने से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी मकान मालिक इसराईल पटेल के किरायेदार राजा को इस मामले में प्रमुख संदिग्ध माना जा रहा था। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए प्रेस वार्ता कर इस अंधे कत्ल का खुलासा किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओ पी अहीर ने बताया कि, पिछले दिनों एक मकान में लाश मिली थी जिसकी पहचान अशोक रायकवार के रूप में हुईं थी, सर पर चोट होने के चलते हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी लगातार इलेक्ट्रॉनिक इन्वेस्टिगेशन और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने एक आरोपी का पता लगा कर राजा उर्फ भगीरथ को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी मामले में फरार चल रहा है, पूछताछ में हत्या का कारण आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध होना सामने आया है,आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

1
175 views