
आनी विधानसभा क्षेत्र के लुहरी में चिट्टे के खिलाफ़ जन आक्रोश रैली में उमड़ा जन सैलाब, भाजपा कांग्रेस व सी०पी०एम० के सैकड़ों कार्यकर्ताओ व नेताओं सहित कॉमरेड राकेश सिंह ने की शिरकत ।
हिमाचल प्रदेश के जिला कल्लू के विकासखण्ड आनी के तहत ग्राम पंचायत बैहना के अंतर्गत तीन जिलों, कुल्लू, शिमला, व मण्डी का केंद्र बिन्दू गांव लुहरी मे चिट्ठे के खिलाफ एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया। आनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार भी इस रैली का हिस्सा बने। इसके अतिरिक्त आनी भारतीय जनता पार्टी से अमर ठाकुर पूर्व एपीएमसी अध्यक्ष कुल्लू एवं लाहुल स्पीति, दूनी चन्द कांग्रेस से बी०सी०सी० महासचिव सतपाल ठाकर व किशोरी लाल अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के साथ-साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के नेता पदम् प्रभाकर और गीताराम मोजूद रहे। इसके अतिरिक्त हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आनी आदि सामाजिक कल्याणकारी संगठनों ने अपनी हिस्से दारी दर्ज की। सैकड़ों महिलाओं पुरुषों व युवाओं ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 305 लुहरी बाज़ार में बैठकर लगभग ढाई घण्टे ट्रैफिक जाम किया । ट्रैफिक जाम खोलने के लिए नरेश वर्मा उपमण्डल दण्डाधिकारी व डीएसपी० चन्द्रशेखर कायथ अपने पूरे पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहे।
इस रैली में चिट्टे के व्यापारियों को फांसी दो,राहुल को न्याय दो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद , प्रदेश सरकार होश में आए, के नारे लगे। गौरतलब है कि पिछले तीन -चार रोज पहले आनी क्षेत्र के एक युवक की चिट्टे के ओवर डोज से मृत्यु हो गई थी।
इस अवसर पर जन समूह को सम्बोधित करते आनी क्षेत्र के विधायक लोकेन्दर कुमार ने कहा कि हम सभी से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चिट्टे के अवैध व्यापार व इस्तेमाल के खिलाफ एक जगह जंग छेड़नी होगी।
इसके अतिरिक्त एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पुख्ता सबूतों के साथ पुलिस व प्रशासन को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकें।
डीएसपी आनी चंदरशेखर ने कहा कि चिट्टे को रोकने के लिए जन सहयोग परम आवश्यक है। उन्होंने आम आदमी से अपील की है कि चिट्टे के बारे में सूचना व प्रमाण पुलिस को उपलब्ध करवाए और चिट्टे के तस्करों के खिलाफ गवाही देने के लिए आगे आएं। इस मौके पर कॉमरेड नेता राकेश सिंघा ने आपने सम्बोधन के कहा कि चिट्टे के खिलाफ जंग हम सभी को छेड़नी होगी, जिसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर किसान सभा के नेता कॉमरेड पदम प्रभाकर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को चिट्टे की खिलाफ लड़ाई मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना होगा।