logo

चौथे नेपाल प्रतियोगिता में भारत बना विजेता।

अलीगढ (उप्र)


इंडियन एमेच्योर स्पोर्ट्स फेडरेशन के समर्थन द्वारा , नेपाल यूथ स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट फॉर्म कास्की ,पोखरा, नेपाल द्वारा आयोजित किया गया चौथे भारत और नेपाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आरंभ 26 से 30 जनवरी 2025 चला। इस प्रतियोगिता में आगरा, दिल्ली राइजिंग शटलर बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया।
इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से पुरुष वर्ग के सीनियर कोच आकाश कुमार एवं बालक वर्ग के सहायक कोच निशांत शर्मा ने खिलाड़ियों के खेल की सराहना करते हुए, उनके उज्जल भविष्य की कामना करी। पुरुष एवं बालक वर्ग ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए नेपाल की धरती पर अपनी जीत से भारत के तिरंगे का परचम लहराया।

मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रदीप राउत नेपाल यूथ स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट फॉर्म कास्की ,पोखरा, ने विजेता व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और संगठन के कार्यों की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों व प्रशिक्षिक और खेलों के उत्थान के लिए फेडरेशन को लगातार काम करने का आहवान किया।
इस अवसर पर आई.ए.एस.एफ के अध्यक्ष सी.पी. सरस्वत ने भारतीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए और उन्होंने आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता रसिया 2025 -26 के लिए खिलाड़ियों को अवगत कराया। भारतीय टीम के चयनित खिलाड़ियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।

3
4283 views