logo

दिल्ली दंगों के ऊपर बनी पिक्चर 2020 दिल्ली को लेकर आज अभिनेता समर जय सिंह एवं डायरेक्टर देवेंद्र मालवीय ने की प्रेस वार्ता

दिल्ली दंगों के ऊपर बनी 2020 दिल्ली मूवी में मुख्य अभिनेता के तौर पर समर जय सिंह एवं डायरेक्टर देवेंद्र मालवीय ने आज एक प्रेस वार्ता की, इसमें उन्होंने फिल्म को लेकर पत्रकारों से काफी वार्तालाप की, मूवी की कहानी को लेकर भी कुछ चर्चा की गई हालांकि इसको संक्षेप में नहीं बताया गया लेकिन इस मूवी की अटकलें बढ़ती जा रही हैं, शरजील इमाम द्वारा वकील अहमद इब्राहिम, तालिब मुस्तफा और आयशा जैदी के माध्यम से दायर की गई इस याचिका में हाईकोर्ट से फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग की मांग की है। उन्होंने दंगों से संबंधित यूएपीए मामले में सुनवाई पूरी होने तक रिलीज को टालने की भी मांग की है।इसके अलावा, याचिका में मुकदमा खत्म होने तक फिल्म के सभी फोटो, पोस्टर, वीडियो, टीजर और ट्रेलर को हटाने की मांग की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म के निर्माताओं ने 'जानबूझकर' कानूनी प्रक्रियाओं को विफल किया है, संवैधानिक ढांचे की अनदेखी की है और दंगों के दौरान हुई कथित घटनाओं का जानबूझकर गलत ढंग से दर्शाया है। इसमें आगे कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई इस तरह की पक्षपातपूर्ण कहानी से न केवल याचिकाकर्ता की हाईकोर्ट के समक्ष लंबित जमानत याचिका को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि आगे स्पेशल कोर्ट के समक्ष शुरू होने वाली सुनवाई को भी नुकसान हो सकता है।

14
1682 views