logo

फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को मिला वीरांगना नीरा आर्य सम्मान



बागपत / अंकित कुमार
खेकड़ा। प्रतिवर्ष दिया जाने वाला नीरा आर्य सम्मान इस वर्ष फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को खेकड़ा स्थित नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। आयोजकों ने यह कार्यक्रम राजनेताओं से पूरी तरह दूर रखा और इस वर्ष नीरा आर्य के जीवन पर पीएचडी करने वाली प्रथम शोधार्थी काजल रघुवंशी को मुख्य अतिथि बनाया।
काजल रघुवंशी एवं संस्थान के ​संस्थापक तेजपालसिंह धामा ने फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को वीरांगना नीरा आर्य सम्मान प्रदान करते हुए पुरस्कार स्वरूप उन्हें इक्कीस हजार रुपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। काजल रघुवंशी संतोषपुर गांव,जिला बागपत की रहने वाली हैं, जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से इतिहास विषय अंतर्गत नीरा आर्य के जीवन पीएचडी कर रही हैं, जबकि सम्मानित होने वाले सावन वर्मा फिल्म निर्देशक हैं और उन्होंने नीरा आर्य के जीवन पर मधु धामा की पुस्तक आजाद हिन्द की पहली जासूस के आधार पर आर्यपुत्री नाम से ढाई घंटे की ऐतिहासिक फिल्म का निर्माण किया है।

अपने संबोधन में काजल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के गुमनाम क्रांतिकारियों पर लेखन के लिए आह्वान के बाद उन्होंने अपने शोध का विषय आजाद हिन्द फौज की वीरांगना नीरा आर्य को बनाया, इस​के लिए उन्हें मणिपुर, आसाम, कोलकाता, हैदराबाद, खेकड़ा आदि उन स्थानों पर भी अपने शोध से संबंधित सामग्री खोजने के लिए जाना पड़ा, जहां-जहां नीरा आर्य का संबंध रहा और इस दौरान उन्हें आजाद हिन्द फौज और नीरा आर्य के संबंध में अनेक अनछुए पहलुओं का पता चला।
सम्मान के बाद नीरा आर्य स्मारक के पुस्तकालय कक्ष को मिनी थियेटर का रूप देते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से आर्यपुत्री फिल्म का प्रिमियर शो किया गया। फिल्म देखने वाले दर्शकों ने फिल्म को देशभक्ति से भरपूर एवं मार्मिक बताया, जिसके कई दृश्यों ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल सिंह ढाका, कवि इकबाल सिंह, महेश आर्य, अभिनेता कपिल दांगी, उमेश शर्मा, हरबीर धामा, रामकुमार आर्य समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

5
2872 views