logo

बैगा बाहुल्य क्षेत्र केवची प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को डीईओ ने किया नियम विरुद्ध कार्यालय संलग्न, सूत्र

गौरेला/जीपीएम : शिक्षा विभाग जो कि जिले में अपना एक अलग ही पहचान बना रखा है, मनमाने तरीके से सलंग्नीकरण का कार्य जोरो पर है मामला प्राथमिक शाला केवची का है, जो कि एक बैगा बाहुल्य क्षेत्र भी है, जानकारी अनुसार डीईओ द्वारा प्राथमिक शाला केवची के प्रधान पाठक नागेंद्र प्रताप सिंह को नियम विरुद्ध तरीके से अपने कार्यालय पर संलग्न कर कार्य लिया जा रहा है, एक बैगा बाहुल्य क्षेत्र के प्रधान पाठक को कार्यालय में संलग्न करने से बच्चों के शिक्षा पर भारी असर पड़ सकता है साथ ही शासन के चल रहे कार्यों को भी अनदेखा किया जा रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि विभाग द्वारा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही की जाती है या फिर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है।

25
5181 views