logo

श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता 8 विकेट से मैच।

अलीगढ (उप्र )
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता 8 विकेट से मैच।

आज श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में 5 दिवसीय T10 श्री राजेन्द्र सिंह अकादमी का विंटर कप का आज 3 मैच खेला गया श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया
इस विंटर प्रतियोगिता में तीसरा मैच श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एव वारियर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदवाजी करने का निर्णय लिया ।श्री वारियर्स क्रिकेट अकादमी ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए जिसमे अमित कुमार (पोलार्ड ) ने 17रन ,यश वर्मा ने 13 रन ,अर्जुन चौधरी 5 रनों का योगदान दिया ।
श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विषेक शर्मा 3 विकेट,रजत कुमार 2 विकेट ,कारन शर्मा 1 विकेट का योगदान दिया ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने 9.3 ओवर में 2विकेट पर 69 रन बना दिए।यश वर्मा नावाद 32 रन बनाये,शिवा सैनी 27 नवाद रनों का योगदान दिया ।
वारियर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष विक्रम सिंह 1 विकेट, रोहित कुमार 1 विकेट लिए ।
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया ।।
इस मौके पर कोच रिंकू दीक्षित, सक्षम, प्रियांशु, शिवम्, देव कुमार, जीतेन्द्र तोमर, अमित कुमार,मौजूद रहे।

47
6893 views