logo

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता 25 को

कोटा, 22 जनवरी। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे गीता भवन के सत्संग हाल में देशभक्ति गीत प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस दौरान अग्रवाल समाज बंधुओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं भजन गाए जाएंगे। जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग अलग अलग आयुवर्ग के अनुसार आयोजित की जाएगी।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल एवं जिला महामंत्री रीना मित्तल ने बताया कि यह प्रतियोगिता समाजबंधुओं को गायन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है।
संघठन के जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता एवं महेशचंद अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, समाज सेवी भामाशाह संदीप चांदीवाले एवं महाराजा श्री अग्रसेन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी कोटा के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र गर्ग द्वारा किया जाएगा।

युवा जिला अध्यक्ष मुकेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गोयल एवं महामंत्री गौरव गर्ग ने बताया कि लगभग 70 प्रतिभागी इस आयोजन से जुड़ रहे हैं। प्रत्येक वर्ग के विजेता और उपविजेता को समापन के अवसर पर अतिथि रणछोड़ अग्रवाल, समाजसेवी संध्या अग्रवाल द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

0
860 views