logo

युवा भाजपा नेता का कलेक्टर को पत्र, कहा विवादित अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार देना न्यायसंगत नहीं.

राज्य में भाजपा की सरकार आते ही भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही होना शुरू हो चुका है, परन्तु गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबे BEO को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है , उक्त मामले में अब जिले के युवा नेता दीपक शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है,, भाजपा नेता ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर पेंड्रा के प्रभारी BEO संजीव शुक्ला को हटाने की मांग की है,,युवा नेता ने बताया कि गौरेला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजीव शुक्ला विवादों से घिरे और भ्रष्ट अधिकारी है ऐसे में पेंड्रा का प्रभार भी इन्हें देना न्याय संगत नहीं है,, तत्काल प्रभाव से संजीव शुक्ला को पेंड्रा BEO के प्रभार से हटाया जाना चाहिए,
दिए गए पत्र के अनुसार…
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर आदेश.क्रमांक एफ 12/73/2024/20 तीन के द्वारा 31 12.2024 को श्री रविंद्र नाथ चंद्रा को विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा से गुरुकुल स्थानांतरित किया गया एवं इसी आदेश में श्री विजय कुमार वर्मा प्राचार्य सेजेस पेंड्रा से प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा में स्थानांतरित किया गया था, शासन के नियमानुसार उक्त दोनों कर्मचारियों को स्थानांतरित पद के लिए कार्य मुक्त करना था किंतु रविन्द्र कुमार चंद्रा को कार्य मुक्त करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार श्री वर्मा को दिया जाना था परंतु जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा अपनी चहेते प्रभारी गौरेला BEO संजीव शुक्ला को
उपकृत करते हुए पेंड्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जोकि नियम विरुद्ध है एवं शासन के आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अवहेलना कर अपने पद की गारिमा के विपरीत शासन के आदेश को दरकिनार किया गया है, जबकि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यकाल में श्री संजय शुक्ला के कार्य प्रणाली की जांच कर कार्यवाही की अनुशंसा हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया था, ऐसे में भ्रष्ट ,विवादित ,आरोपों से घिरे हुए संजीव शुक्ला को पेंड्रा BEO का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना न्याय संगत नहीं है। संबंधित को दोहरे प्रभार से पृथक करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

8
1124 views